लखनऊ में भगतसिंह के विचारों को जनता तक लेकर जाने के लिए नौभास द्वारा चलाये जा रहे अभियान की तस्वीरें

भगतसिंह के विचारों को लोगों तक पहुँचाने के लिए 22 मार्च से जारी मुहिम के तहत नौजवान भारत सभा, लखनऊ की टोली ने 5 अप्रैल को बाराबंकी स्टेशन और उसके आसपास नुक्कड़ सभाएँ कीं। इसके अलावा पिछले कई दिनों से नौ.भा.स. की टोली लखनऊ से गोरखपुर, कानपुर और शाहजहाँपुर की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के बीच छोटी-छोटी सभाएँ करके पर्चे बाँट रही है। चारबाग बस अड्डे पर खड़ी बसों में भी ऐसी मुहिम चलायी जा रही है। इस दौरान कार्यकर्ता पुरज़ोर ढंग से इस बात को रखते हैं कि आज पूरे देश में कुछ ताक़तें देशभक्ति और राष्ट्रवाद की ठेकेदार बनी हुई हैं। ये लोग देशभक्ति की नयी परिभाषा रच रहे हैं। इनके अनुसार, जो मोदी सरकार और आर.एस.एस. की आलोचना करे, वह देशद्रोही है। देशभक्ति, राष्ट्रवाद, भारत माता का शोर मचाकर संघ परिवार और मोदी सरकार देश से ग़द्दारी करने के अपने पुराने इतिहास और जनता के ख़िलाफ़ टाटा-बिड़ला-अम्बानी की दलाली करने की अपनी असलियत को ढँकने की कोशिश कर रहे हैं। असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही ये हो-हल्ला किया जा रहा है।

 

NBS Lucknow CampaginNBS Lucknow Campaign
NBS Lucknow Campaign 12961168_1693592707561369_5961853353855828055_o

 

Related posts

Leave a Comment

5 + five =