वज़ीरपुर के बच्चों के लिए शहीद भगत सिंह पुस्तकालय द्वारा आयोजित की गयी पेंटिंग कार्यशाला!

वज़ीरपुर के बच्चों के लिए शहीद भगत सिंह पुस्तकालय द्वारा आयोजित की गयी पेंटिंग कार्यशाला!

गत रविवार 8 मई 2016 के दिन वज़ीरपुर के बच्चों के लिए शहीद भगत सिंह पुस्तकालय द्वारा पेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस कार्यशाला में बड़े उत्साह ने हिस्सा लिया। रंगों के साथ अपनी कल्पना से उन्होंने ने तरह तरह के चित्र बनाए।उन्होंने सफ़ेद कागज़ को अपने कल्‍पना के रंगों से रंगा, इस पूरी कार्यशाला के दौरान बच्चों का उत्साह और ख़ुशी देखते ही बनता था। सबने अपने अपने चित्रों के साथ बेहद ख़ुशी से तस्वीरें खींचवाने का आग्रह भी किया। बच्चों की कल्‍पना के पंखों की उड़ान को कोई ताकत सीमित नहीं कर सकती, भले ही आज की इस व्यवस्था में इन बच्चों को स्कूली शिक्षा भी अमीरजादों के मुकाबले दोयम दर्जे की दी जाती हो मगर सीखने और नयी चीज़ों के बारे में जानने की इनकी जिज्ञासा और रूचि किसी से कम नहीं है।आज के यह बच्चे कल के युवा नौजवान बनकर अपने लिए जब अपने हिस्से के आसमान और ज़मीन को हासिल करेंगे और ऐसे समाज का निर्माण करेंगे जहाँ शिक्षा कोई माल नहीं बल्कि सबका अधिकार होगा।

Painting Workshop organized by Shaheed Bhagat Singh Library in Wazirpur.

A painting workshop was organized on 8th May 2016 in Wazirpur for the children living in the basti by Shaheed Bhagat Singh Library. The Children enthusiastically participated in the workshop. There is no dearth of creativity in their minds. Within seconds of being handed paper and colors the children went on a flight with their imagination and drew whatever came to their minds, filling the sheets of plain white paper with the colors they liked. The activists of Naujawan Bharat Sabha are holding regular educational assistance classes for the children living in the basti. 

13177456_1705895239664449_6144874300970640673_n13178912_1705895589664414_3835616636394680462_nShaheed Bhagat Singh Library Painting Workshop

13133236_1705900539663919_9058740186848224364_n

13119122_1705900132997293_5110235766688637367_n 13178579_1705900576330582_230582144693479436_n 13139211_1705899119664061_2049599721818734604_n13133094_1705899239664049_3837464483502303339_n

Related posts

Leave a Comment

fifteen − 14 =