पंजाब के क्रान्तिकारी कवि अवतार सिंह ‘पाश’ को हमारा इंक़लाबी सलाम

पंजाब के क्रान्तिकारी कवि अवतार सिंह ‘पाश’ को हमारा इंक़लाबी सलाम जन्म – 09 सितम्बर 1950 शहादत – 23 मार्च 1988 पेश हैं पाश की कुछ कविताएँ: तूफ़ान कभी मात नहीं खाते हवा का रुख बदलने से बहुत उछले, बहुत कूदे वे, जिनके शामियाने डोल चुके थे उन्होंने ऐलान कर दिया अब दरख़्त शान्त हो गये हैं तूफ़ान का दम अब टूट चुका है जैसे कि जानते ही न हों ऐलानों का तूफानों पर कोई असर नहीं होता जैसे कि जानते ही न हों वह उमस बहुत गहरी थी जहाँ…