‘नौजवान भारत सभा’ की अाशंकाओं को सही साबित करते हुए आज होलम्‍बी कलां मेट्रो विहार फेस 2 में संघी गुंडा गिरोहों ने सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की पूरी कोशिश की

‘नौजवान भारत सभा’ की अाशंकाओं को सही साबित करते हुए आज होलम्‍बी कलां मेट्रो विहार फेस 2 में संघी गुंडा गिरोहों ने सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की पूरी कोशिश की, ल‍ेकिन वे कामयाब नहीं हो सके।
IMG_20150925_201625 IMG_20150925_201649 A IMG_20150925_203844_1IMG_20150925_201559आज होलम्‍बी कलां मेट्रो विहार फेस 2 में ‘बिलाल मस्जिद’ पर कुर्बानी की जगह बनाने के लिए लग रहे टेंट पर सुबह से ही बाहर से आए 40-50 लड़कों ने विरोध करना शुरू कर दिया। विश्‍वस्‍त सूत्रों से यह पता चला कि इन्‍होंने 24 तारीख की रात में मुंहामुंही प्रचार किया था कि 25 की सुबह साढ़े पांच बजे डिस्‍पेंसरी के पार्क में इकट्ठा होना है और कुर्बानी नहीं होने देना है। डिस्‍पेंसरी पार्क मस्जिद से महज 300 मीटर की दूरी पर है। सुबह साढ़े पांच से छह बजे तक 40-50 लड़के इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। इतने में पुलिस आ गई और उनके 3-4 नेताओं – इन्‍द्रेश, मुकेश जैन, बड़े (डाॅ. प्रमोद का लड़का) को गिरफ्तार कर ले गई। बाद में छोटी होलम्‍बी व अली पुर से इनके दूसरे नेता वहां पहुंचे, लेकिन तब तक भारी संख्‍या में पुलिस बल पहुंच चुका था, जिसके बाद वे कोई कार्रवाई नहीं कर सके।
यह खबर देने तक अभी भी वहां तनाव का माहौल है। उनके कुछ छुटभैया नेता अभी भी गली-गली घूमकर माहौल को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘पुलिस के जाने के बाद मस्जिद की एक-एक ईंट उखाड़ ली जाएगी। कुछ यह भ्‍ाी कह रहे हैं कि अगर हम कुछ करेंगे नहीं, तो तलवार देने का फायदा ही क्‍या, तलवार में जंग लग जाएगी।’
आपको बताते चलें कि ‘नौजवान भारत सभा’, उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली की जांच-पड़ताल टीम ने एक विस्‍तृत जांच-रिपोर्ट जारी की थी कि किस तरह संघी-हाफ पैंटिये दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों को साम्‍प्रदायिक आग में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें होलम्‍बी कलां भी उनके नक्‍शे पर है। यह रिपोर्ट राष्‍ट्रपति, गृहमंत्री, मुख्‍यमंत्री, उपराज्‍यपाल, अल्‍पसंख्‍यक आयाेग, दिल्‍ली पुलिस कमिशनर आदि को भेजी गई है। विस्‍तृत जानकारी के लिए रिपोर्ट के लिंक नीचे दिया गया है : https://naujavanbharatsabha.wordpress.com/…/rss-plan-commu…/

Related posts

Leave a Comment

nineteen − 8 =