नौजवान भारत सभा, उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली की तरफ से भगतसिंह के जन्‍मदिवस 28 सितंबर के अवसर पर एक सप्‍ताह तक चलाए जाने वाले ‘पैग़ाम-ए-इंक़लाब मुहिम’ की आज शुरुआत हुई।

आज सुबह सेक्‍टर 27, रोहिणी की बस्‍ती में लोगों के बीच नुक्‍कड़ सभा व पर्चा वितरण किया गया। शाम को सूरज पार्क व राजा विहार में सभा करके भगतसिंह के विचारों से लोगों को परिचित कराया गया कि भगतसिंह का मकसद केवल गोरी हुकूमत को ही खत्‍म करना नहीं था बल्कि अन्‍याय-लूट-शोषण पर टिकी पूरी पूंजीवादी व्‍यवस्‍था का ही ध्‍वंस करना था, जिससे एक समतामूलक समाज की स्‍थापना की जा सके।

‘पैग़ाम-ए-इंक़लाब मुहिम’ में वितरित किये जा रहे पर्चे के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं –

Bhagat Singh Parcha -28 Sep 2015

 

20150926_08320420150926_071816 20150926_075759 20150926_080742  20150926_185258 20150926_185919 20150926_204458

 

Related posts

Leave a Comment

twelve + 9 =