आज 28 सितंबर को भगतसिंह के जन्मदिवस पर नौजवान भारत सभा की उत्तर पश्चिमी दिल्ली इकाई द्वारा तीसरे दिन शाहाबाद डेयरी के विभिन्न ब्लॉकों में ‘पैग़ाम-ए-इंक़लाब मुहिम’ की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी में क्रांतिकारी गीतों से की गई। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर गुरुशरण सिंह के नाटक ‘हवाई गोले’ पर आधारित ‘देख फकीरे लोकतंत्र का फूहड़ नंगा नाच’ खेला गया और नुक्कड़ सभाएं करते हुए पर्चा वितरण किया गया।
Related posts
-
शहीद मास्टर दा सूर्यसेन अमर रहें!
“मौत मेरे दरवाजे पर दस्तक दे रही है। मेरा मन अनन्तकाल की ओर उड़ रहा है... -
एक महान क्रान्तिकारी की आख़िरी लड़ाई और उसकी याद के आईने में हमारा समय
कड़वी सच्चाई यही है कि जतिन दास, भगतसिंह और उनके तमाम साथी आज होते तो जेलों... -
शहीद उधम सिंह अमर रहें !
उधम सिंह हिन्दू, मुस्लिम और सिख जनता की एकता के कड़े हिमायती थे इसीलिए उन्होंने अपना...
CONGRATS TO PAIGAM A INQUILAB MUHIM. NBS IS DOING WELL.LAL SALAM