नौजवान भारत सभा, जागरूक नागरिक मंच और स्त्री मुक्ति लीग की पहल पर बवाना जे.जे. कालाेनी के राजकीय कन्‍या माध्‍यमिक विद्यालय की परीक्षा के नतीजों में गड़बड़ी पर हुई कार्यवाही।

नौजवान भारत सभा, जागरूक नागरिक मंच और स्त्री मुक्ति लीग की पहल पर बवाना जे.जे. कालाेनी के राजकीय कन्‍या माध्‍यमिक विद्यालय की परीक्षा के नतीजों में गड़बड़ी पर हुई कार्यवाही। 

बवाना जे.जे. कालाेनी के राजकीय कन्‍या माध्‍यमिक विद्यालय में 11वीं के 106 छात्राओं को अनियमित तरीके से फेल करने के ख़िलाफ़ 4 अप्रैल को जागरूक नागरिक मंच, नौजवान भारत सभा और स्‍त्री मुक्ति लीग के साथ छात्राओं के अभिभावकों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधानाचार्या से मिला और चार सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में 11वीं की छात्राओं की कॉपियों को दोबारा चेक करने, दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने, 6 से 9 तक की छात्राओं की हाजिरी और मार्क्‍स ठीक कर उन्‍हें वजीफे का हक देने की बात की। नौभास, जागरूक नागरिक मंच और स्त्री मुक्ति लीग की इस पहल के चलते स्कूल प्रशासन को उठाई गयी मांगों पर कार्यवाही करनी पड़ी। और 5 अप्रैल को स्‍कूल प्रबंधन ने 11वीं के छात्राओं के कापियों को दुबारा चेक (रिचेक) करवाने की शुरुआत की।
सभी कापियों की जांच नौभास के एक प्रतिनिधि, छात्रा एवं उसके अभिभावकों की उपस्तिथि में विषय की शिक्षिका करेंगी।

 

Bhawana Girls School Result- NBS intervention 12901105_1677831632468328_2850784935344373438_o 12900966_1677831735801651_7211445089371373717_o 12970887_1678158115769013_6585535918418032138_o

 

 

 

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment

four + 20 =