देश के अलग-अलग इलाकों में नौजवान भारत सभा द्वारा मजदूरों मेहनतकशों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्य के बारे में
लॉकडाउन के दौरान आम मुसीबतज़दा लोगों के लिए नौजवान भारत सभा के साथी देश में जहाँ-जहाँ राहत-कार्य चला रहे हैं, कई साथियों के सुझाव पर उनकी सूची हम एक जगह दे रहे हैं जिससे किसी भी रूप में इस मुहिम में सहयोग करने वाले साथियों को सुविधा होगी।
*नौजवान भारत सभा द्वारा चलाए जा रहे इन राहत कार्यो की रिपोर्ट हम लोग फेसबुक पेज पर नियमित रूप से अपडेट कर रहे हैं। आपसे आग्रह है कि इस लिंक पर जाकर हमारे फेसबुक पेज देखें और इन रिपोर्ट को फॉलो करें और अपने सुझाव भी दें* – http://naubhas.com/social-media
(1) *उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मज़दूर इलाके में शाहबाद डेरी* में दिल्ली घरेलू कामगार यूनियन की ओर से सामुदायिक रसोई पिछले 31 मार्च से नियमित तौर पर चलाई जा रही है। ऐसे तमाम लोग जो शाहबाद डेरी, पांच मन्दिर और रोहिणी सेक्टर-27 के इलाके में है, उन तक दिल्ली घरेलू कामगार यूनियन द्वारा खाना पहुँचाया जा रहा है।
सामुदायिक रसोई जारी रखने के लिए और अधिक से अधिक लोगों तक खाना पहुँचाने के लिये आर्थिक सहयोग और राशन के सहयोग की सख्त ज़रूरत है !
आर्थिक सहयोग आप नीचे दिये गये बैंक खाते में कर सकते हैं।
Account details-
Aditi d/o Jai Narayan
Account no: 08432171000695
Oriental Bank of Commerce
IFSC code: ORBC0100843
Google pay- 8929182904
आर्थिक सहयोग भेजने पर इन नम्बर पर ज़रूर सूचित करें।
अदिति- 8929182904, बीना- 9582498029
…
(2) *बवाना औद्योगिक क्षेत्र मजदूर यूनियन* की ओर से मेट्रो विहार में राशन सामग्री पहुंचाने का काम जारी है। इस टीम की सहायता करने के लिए भी आप उपरोक्त नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं !
…
(3) नौजवान भारत सभा द्वारा *पूर्वी दिल्ली के करावल नगर के इलाके* में गत 13 दिनों से सामूहिक रसोई चलाई जा रही है ! ज़िम्मेदार नागरिकों और मेहनतकशों की बढ़ती सक्रियता की वज़ह से हमें लगातार एक बड़ी आबादी तक पहुँचने में सुविधा हो रही है। आगे भी ये सामूहिक रसोई नियमित चलती रहे इसके लिए राशन व आर्थिक सहयोग की जरूरत है।
इसके लिए निम्न ज़़रूरतें हैं
1. दाल, चावल, आटा, तेल, सब्जी और मसाले
4. खाने बनाने व पहुँचाने के लिए वालंटियर
5. आर्थिक मदद
*हम आप से इस कार्य में सहयोग की अपील करते हैं। आप इस सामूहिक रसोई के लिए राशन के अलावा आर्थिक सहायता भी कर सकते है। Payments Bank Account details:
Yogesh Swamy
Account No-919289498250
IFSC Code-PYTM0123456
साथ ही योगेश स्वामी के फोन नम्बर-9289498250 पर paytm, gpay, और phonpe पर भी सहसोग भेज सकते हैं।
.
(4) *नौजवान भारत सभा, हरियाणा* अपने सहयोगियों की मदद से प्रवासी मजदूरों और ज़रूरतमंद लोगों तक राशन और अन्य ज़रूरी चीज़ों की मदद पहुँचा रही है।
*कैथल के परिवारों की मदद के लिए साथी सतीश के नम्बर पर सहयोग भेजें।*
Name: Satish
phone pay -9355935693
संपर्क नंबर-
जगविंदर-9355534900
अजय- 8685030984
.
(5) *मुम्बई में नौजवान भारत सभा, महाराष्ट्र के सदस्यों द्वारा साठे नगर में* जन सहयोग के दम पर सामूहिक रसोई 10 दिनों से एवं 16 दिनों से फ़ूड पैकेट्स का वितरण भी जारी है।
कोरोना महामारी के लॉक डाउन की स्थिति में नौभास के सदस्य साठे नगर, मुम्बई के इलाके में सामूहिक रसोई चला रहे हैं। यहाँ मेहनतकशों के इलाकों में हालात ख़राब हैं और सभी घरों में राशन की कमी है। यहाँ ज़्यादातर मज़दूर दिहाड़ी काम करते है और सबसे नारकीय परिस्थितियों में रहने को मजबूर हैं। जनसहयोग के दम पर चल रही सामूहिक रसोई को 10 दिन बीत गए हैं। यहाँ दैनिक मज़दूरों की संख्या बहुत है, जो भूख और बीमारियों से जूझ रहे है। यहाँ रहना अपने आप बीमारियों को न्योता देना है।
इसके साथ-साथ नौभास के कार्यकर्ता गोवंडी-मानखुर्द,मुम्बई के रफीक़ नगर, बाबर नगर, बैगंवाड़ी, शिवाजी नगर, गौतम नगर, ज़ाकिर हुसैन नगर, मंडाला, लल्लूभाई कंपाउंड, साठे नगर, pmgp कॉलोनी में फ़ूड पैकेट्स बांट रहे है।
नौभास द्वारा आम नागरिकों से अपील :
*हम सभी न्यायप्रिय और इंसाफ पसंद व्यक्ति से अपील करेंगे की वह इसमे वालंटियर बने और वह जिस भी तरीके से मदद कर सकते है , हमारी मदद करे।*
*i)* नौजवान भारत सभा के सदस्य डॉ. पूजा के खाते में सहयोग राशि भेजें ताकि जरूरत की सामग्री हेतु मदद की जा सके।
*🔸Name: Pooja Vijay Chinchole*
*🔸Account number: 0925010406826*
*🔸Bank :United bank of India*
*🔸Branch name: Deccan gymkhana*
*🔸IFSC: UTBI0DEC632*
*🔸Google pay: 7588733724*
ii) *मास्क, सैनिटाइजर* का स्टॉक यदि मौजूद हो तो हमसे संपर्क करें l
iii) अगर आपको किसी ज़रूरतमंदों के बारे में पता चलता है तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर सूचित करें ।
iv) आप हमें *फूड पैकेट्स , राशन(चावल, दाल तेल आदि)* और जरूरत के सामान भी दे सकते है।
अगर आप आर्थिक सहयोग करते हैं तो निम्न फोन नंबर पर सूचित करें।
हमसे सम्पर्क करें-
*डॉ पूजा:- 7588733724*
*अविनाश:- 8826265960*
.
(6) *उत्तर प्रदेश में दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की ओर से इलाहाबाद के विभिन्न इलाकों में, लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए मज़दूरों और छोटे-छोटे रोजी-रोज़गार वालों के बीच राशन और अन्य सहायता पहुँचाने का काम गत एक पखवारे से लगातार जारी है !*
i) नौजवान भारत सभा के सदस्य अविनाश के खाते में सहयोग राशि भेजें ताकि ज़रूरत की सामग्री हेतु मदद की जा सके।
खाताधारक का नाम: Awinash Tiwari
खाता संख्या: 718401011010437
IFSC कोड: VIJB0007184, विजया बैंक
गूगल पे/पेटीएम : 9891951393
ii) मास्क, सैनिटाइजर का स्टॉक यदि मौजूद हो तो हमसे संपर्क करें l
iii) अगर आपको किसी जरूरतमंद के बारे में पता चलता है तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर सूचित करें ।
अगर आप आर्थिक सहयोग करते हैं तो निम्न फोन नंबर पर सूचित करें।
हमसे सम्पर्क करें-
अविनाश – 9891951393, प्रसेन – 8115491369, नीशू – 8303889357
.
(7) नौजवान भारत सभा और दिशा छात्र संगठन के कार्यकर्ता लगातार *गोरखपुर* के तमाम इलाकों में जरूरतमंदों तक राशन और अन्य सामग्री पहुँचाने की मुहिम में लगे हुए हैं और नागरिको और छात्रों से इन कामों में सहयोग और भागीदारी की अपील करते हैं।
i) *नौजवान भारत सभा के सदस्य राजू के खाते में सहयोग राशि भेजें ताकि ज़रूरत की सामग्री हेतु मदद की जा सके।
खाताधारक का नाम- राजू यादव
खाता सं. 32613719852
आईएफएससी- SBIN0001494
पेटीएम/गूगल पे – 9455920657
ii) *अगर आपको किसी जरूरतमंद के बारे में पता चलता है तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर सूचित करें।*
*अगर आप आर्थिक सहयोग करते हैं तो निम्न फोन नंबर पर सूचित करें।
* हमसे सम्पर्क करें-
राजू – 9455920657
विकास – 8853424616
.
(8) *बिहार में नौजवान भारत सभा की पटना इकाई* द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मुसीबतज़दा गरीब मेहनतकश आबादी के बीच राशन बाँटने की व्यवस्था की गई है। इस बात का ख्याल रखते हुए कि भीड़ ना जमा हो, हर तरह की एहतियात बरती जा रही है। गरीब बस्तियों में हमारे संपर्क नंबर दिए गए हैं, जिसपे लगातार लोग हमसे अलग-अलग जरूरतों के लिए संपर्क कर रहे हैं।
आप सभी से अपील है कि मज़दूरों गरीबों तक राशन, दवाई व अन्य संसाधन पहुंचाने में हमारी मदद करें।
i) नौजवान भारत सभा के सदस्य विवेक के खाते में सहयोग राशि भेजें ताकि ज़रूरत की सामग्री हेतु मदद की जा सके।
खाताधारक का नाम: Vivek Kumar
खाता संख्या: 0380001500006409
IFSC कोड: PUNB0038000,
पंजाब नेशनल बैंक
गूगल पे: 8873079266
ii) मास्क, सैनिटाइजर का स्टॉक यदि मौजूद हो तो हमसे संपर्क करें l
iii) अगर आपको किसी जरूरतमंद के बारे में पता चलता है तो हमें नीचे दिए गए नंबर पर सूचित करें ।
अगर आप आर्थिक सहयोग करते हैं तो निम्न फोन नंबर पर सूचित करें।
हमसे सम्पर्क करें-
विवेक – 8873079266, अजित – 6297974751
आशीष – 9155180507, *नौजवान भारत सभा*
.
(9) *नौजवान भारत सभा की नोयडा-ग्रेटर नोयडा इकाई कुलेसरा के इलाके में और आसपास फंसे दिहाड़ी मज़दूरों के परिवारों तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है !*
आप ‘नौजवान भारत सभा ‘के सोनू कुमार के खाते में सहयोग कर सकते हैं।
खाता धारक का नाम: SONU KUMAR
खाता संख्या: 88852610000024,
सिंडीकेट बैंक, सेक्टर-18, नोएडा
IFSC कोड:-SYNB0008778
गूगल पे नंबर:-9582344226
फोन पे नंबर:-9582344226 (सोनू कुमार)
पेटीएम नंबर:-9162044684 (ज्ञानेन्द्र कुमार)
(10) नौजवान भारत सभा, पुणे (महाराष्ट्र) द्वारा दांडेकर पूल बस्ती में सामुदायिक रसोई की शुरूआत की गयी है। जन सहयोग से स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी सावधानियां बरतते हुए ये रसोई चलाई जा रही है।
इस रसोई के लिए सहयोग नीचे दिये एकाउंट में भेजें
अ) बैंक एकाउंट
Name: Ravishankar Purne
HDFC bank, Hinjawadi branch
Acc/no: 50100240225836
IFSC: HDFC0000794
ब) गुगल पे
Google Pay
UPI: ravismail96@okhdfcbank
Mobile: 8956840785
क) फोन पे
PhonePe
UPI: ravishankarbm@ybl
Mobile: 8956840785
सहयोग करने के बाद ऊपर दिये नम्बर पर संदेश जरूर भेजें
(11) नौजवान भारत सभा, अहमदनगर (महाराष्ट्र) द्वारा सिद्धार्थनगर में सामुदायिक रसोई की शुरूआत की गयी है।
इस रसोई के लिए सहयोग नीचे दिये एकाउंट में भेजें
1)Name: Atul Maharnawar
Bank Name: Indian Bank
Branch: Gulmohar
Road,Ahmednagar
👉A/C: 6840994263
IFSC: IDIB000A045
2) गूगल पे
👉 Google Pay
UPI:atulmaharnawar@ok
hdfcbank
Mobile: 9403317106
Bank Name: Indian Bank
Branch: Gulmohar
Road,Ahmednagar
👉A/C: 6840994263
IFSC: IDIB000A045
2) गूगल पे
👉 Google Pay
UPI:atulmaharnawar@ok
hdfcbank
Mobile: 9403317106
सहयोग करने के बाद ऊपर दिये नम्बर पर संदेश जरूर भेजें
इन मुख्य जगहों के अतिरिक्त छिटफुट राहत कार्य देश के कई शहरों में चलाये जा रहे हैं। अभी तो यही लग रहा है कि सरकारी लापरवाहियों के कारण कोरोना का फैलाव और लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की स्थिति में आम गरीब कामगार आबादी की मुश्किलें और गम्भीर होने वाली हैं। ऐसी स्थिति में हम उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली के कुछ और इलाकों में राहत कार्य शुरू करेंगे ! उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर नगर के इलाके में बड़े पैमाने पर राहत कार्य की शुरुआत जल्दी ही हो जायेगी। राहत-कार्य में संलग्न जन-संगठनों के फेसबुक पेजों से आपको इनकी जानकारी मिलती रहेगी। हमें विश्वास है कि इस काम में आप सभी साथियों से हमें भरपूर सहायता मिलती रहेगी।